Last Updated On March 27, 2023
ई श्रमिक कार्ड E Shram Card List धारक मजदूरों की नई सूची जारी की गई है। जिनके पास ई-श्रमिक कार्ड है, वे अब अपने मोबाइल फोन से इन श्रमिक धारकों के पैसे की जांच कर सकते हैं। मजदूरों को ई श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है, इसके माध्यम से भुगतान किया जाता है. श्रमिक कार्ड धारक यदि अपना भुगतान चेक करना चाहते हैं तो अभी जारी होने वाली सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं सबसे पहले तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। क्योंकि अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जैसे आप मोबाइल से घर बैठे लिस्ट चेक कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं।
ई लेबर कार्ड धारकों को 1000 रुपये मिलेंगे और वह सूची अभी घोषित की गई है।,आप अपने ई लेबर कार्ड का बैलेंस अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं। इसी तरह कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके खाते में कई सालों से एक भी किश्त नहीं आई है, अगर ऐसा नहीं हुआ है तो वे अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं कि उनकी किस्त आई है या नहीं,
इस पोस्ट में नीचे हमने बताया है श्रम कार्ड की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें अगर आपका नाम आता है तो आप पैसा भी चेक कर सकते हैं वह अगली पोस्ट में बताने वाले हैं अपने कि श्रम कार्ड का पैसे कैसे चेक किया जाता है किन-किन तरीके से अलग से श्रम कार्ड का पैसा कई तरीकों से आप चेक कर सकते हैं तो मैं हर एक तरीका उसमें पोस्ट में लिख दूंगा ताकि आप किसी भी तरीके से अपना पैसा चेक कर सके |
श्रम कार्ड योजना : Dashboard
आर्टिकल नाम | Shram Card List |
योजना नाम | श्रम कार्ड Sarkari Yojana |
कितना पैसा आएगा | 500 या 1000 |
कैसे पैसा चेक करें | Online |
किसे मिलेगा लाभ | श्रम व मजदूर वर्ग |
Official Website | क्लिक करें |
जिनका नाम नहीं है अपना E Shram KYC कराएं
जिन जिन लोगों का अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं आता है या फिर जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है उन लोगों को अभी अपने श्रम कार्ड में अपडेट करवाने की जरूरत है वह सभी जिनका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आता है वह अपना श्रम कार्ड सही करवा लें जिन लोगों का बैंक खाता गलत हुआ है वह बैंक खाता सही करवा ले जिनका आधार लिंक नहीं हुआ है वह आधार लिंक करवा ले जिन जिन लोगों का अभी तक KYC भी नहीं हुआ है,
वह लोग अपना श्रम कार्ड का KYC करवा लें ताकि आपका जो पैसा श्रम कार्ड का आना है वह पैसा रूके ना अगर आप अभी तक केवाईसी नहीं करवाया इसके लिए मैं आपको एक पोस्ट लाऊंगा कि कैसे श्रम कार्ड KYC करवाया जाता है तो आप अपना केवाईसी वहां से पढ़कर करवा सकते हैं जिसके लिए आप टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं |
जिन जिन लोगों का श्रम कार्ड में आधार अपडेट हो चुका है उन सभी लोगों का श्रम कार्ड का पैसा उनके सीधे बैंक खाते में भेज दिया जाता है जिन लोगों का आधार मैप होता है पैसा भेजने में दिक्कत कोई नहीं आती है क्योंकि जब आधार में से पैसा भेजा जाता है उसमें यह नहीं दिखाता कि कौन सा अकाउंट नंबर है बल्कि यह होता है कि जो अकाउंट नंबर चालू रहता है उसमें पैसे पहुंच जाता है यह जरूरी नहीं है कि आपने जो श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट दिया है उसी में पैसा है बल्कि आपका श्रम कार्ड का पैसा किसी भी बैंक में आ सकता है जोकि आधार से लिंक है
ई Shram Card List चेक कैसे प्राप्त करें?
- श्रम कार्ड लिस्ट जांचने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर “ई-श्रम कार्ड लिस्ट” विकल्प पर जाएं।
- नया लॉगइनपेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपके लिए मांगी गई जानकारी जमा करनी होगी।
- मांगा गया विवरण जैसे – राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, इत्यादि का सही प्रकार से चयन करें।
- अब आपके लिए पीडीएफ प्रारूप विकल्प उपलब्ध होगा जिसे आप डाउनलोड करें |
- PDF डाउनलोड करने पर आप अपना सर्च बार की सहायता से नाम चेक कर सकते हैं।
इस तरह आप घर बैठे दो मिनट के अंदर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके ई-लेबर कार्ड धारकों के खाते में आपके मोबाइल फोन से पैसा आया है या नहीं।
⚠️ Disclaimer : जो पोस्ट आपके साथ साझा करते हैं वह एक मिली जानकारी के तहत एक खबर ही होती है,
इसके तहत कोई भी लिया गया अंतिम फैसला वह आपका होगा इसके लिए हमारी टीम या हमारे टीम का कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा