Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

Check your Challan from Home: घर बैठे कैसे देखे अपना चालान, आसान और सरल तरीके!

Last Updated On May 6, 2023

Check your Challan from Home: घर बैठे कैसे देखे अपना चालान: दोस्तों आप सभी जानते हैं की ट्रैफिक रुल अभी बहुत सख्त हो चुके हैं, और हम सभी किसी न किसी गल्ती की वजह से चालान कटा लेते हैंI चाहे गाड़ी हो या मोटरसाइकिल चालान कट जाने के बाद इसे निश्चित डेट तक भरना जरुरी होता है, अगर चालान समय पर नहीं भरेंगे तो आप पर पेनल्टी लगेगीI इससे बचने के लिए आपको ऑनलाइन चालान चेक करने के बारे में पता होना चाहिए।

लगभग सभी राज्यों के पुलिस डिपार्टमेंट ने यह सुविधा दे रखी है जिसमें आप घर बैठे अपना चालान देख सकते हैं।  E-Challan के जरिये यह सुविधा आम नागरिको को मुहैया करायी जाती हैI जब भी आप रेड लाइट क्रॉस करते समय लाल बत्ती होने पर भी निकल जाते हैं आपका चालान कट जाता हैI आपकी गाड़ी या बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को स्कैन करके ये चालान काटे जाते हैं।

Join Telegram Channel

Join Now

 

घर बैठे ऐसे देखें अपना चालान स्टेटस: Check your Challan from Home

यातायात पुलिस विभाग ने डिजिटल चालान की प्रक्रिया को अपना कर ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैI जैसे ही आप कोई ट्रैफिक रुल तोड़ते हैं E-चालान के द्वारा आपका चालान कट जाता हैI चौराहों और रेड लाइट पर लगे उपकरणों, पुलिस के पास मौजूद स्पीड चेकिंग डिवाइस आदि के द्वारा चालान कट होने के बाद बाद इसे गाड़ी के मालिक के नाम पर ऑनलाइन दर्ज कर दिया जाता हैI इस चालान को आप घर बैठे देख सकते हैंI सभी RTO वाहनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हैI आपका चालान ये रुल तोड़ने पर कट सकता है:-

  • ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर
  • सीट बेल्ट नहीं लगाने पर
  • हेलमेट नही पहन ने पर
  • सिग्नल ब्रेक करने पर
  • Wrong साइड ड्राइव करने पर
  • ओवरलोडिंग होने पर
  • गाड़ी के डाक्यूमेंट्स कम्पलीट नहीं होने पर




 

ऊपर बताये गये सभी रुल के अलावा और भी नियम हो सकते हैं जो सभी राज्यों और शहरो के लिए अलग अलग होते हैंI इसलिए आप जिस भी क्षेत्र में ड्राइव कर रहें हैं वहां के ट्रैफिक नियम आपको पता होना चाहिए नहीं तो आपका चालान कट जायेगा और आपको इसके पैसे भरने पड़ेंगेI अब ट्रैफिक नियम बहुत बदल चुके हैं
इसलिए पहले की तरह चालान से बचना मुश्किल है।

नए नए डिजिटल उपकरणों के जरिये आपका Challan कब काट लिया जाता है आपको पता ही नहीं चलताI इसलिए जैसे ही आपको शक हो की आपका चालान हो सकता है या अपने कोई ट्रैफिक रुल ब्रेक किया है तो निचे बताये गये तरीको से घर बैठे अपना Challan Check करके इसे समय पर भर देंI

याद कर लें घर बैठे चालान देखने के ये तरीके

ऑनलाइन पोर्टल: वाहनों के challan राज्य के ट्रैफिक विभाग के द्वारा कण्ट्रोल किए जाते हैंI हर राज्य के ट्रैफिक रुल भी अलग अलग होते हैंI इसलिए आप जिस भी राज्य में ड्राइव कर रहे हैं वहाँ के लिए ट्रैफिक रुल तोड़ने का Challan घर पर Check करने के लिए आपको उस राज्य की ऑनलाइन सर्विसेज को उपयोग करना पड़ेगाI

अपने राज्य के यातायात पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना चालान देख सकते हैं। यहां पर आपको ई-चालान या चालान स्टेटस चेक करने का आप्शन मिलेगा। यहाँ पर इस विकल्प पर क्लिक करके अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालकर सबमिट कर दें। इसके बाद, आपका चालान स्टेटस आपको अपने मोबाइल पर घर बैठे दिखाई देगा।




मोबाइल ऐप: मोबाइल ऐप इस डिजिटल युग में सबसे सुलभ और जरुरी चीज हैI ऑनलाइन शौपिंग से लेकर E-Challan चेक करने जैसे सारे काम आज इन्हीं एप्लीकेशन के जरिये घर बैठे हो जाते हैंI Challan हो जाने पर आप Online Application के जरिए इसका स्टेटस देख सकते हैंI ऐसे घर बैठे Challan Check करने की सुविधा बहुत से राज्यों द्वारा दी गयी हैI कई राज्यों की यातायात पुलिस विभाग ने चालान चेक करने के लिए मोबाइल ऐप्स भी तैयार किए हैं। आप अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को डाउनलोड करके अपने चालान की जानकारी देख सकते हैं।

इसे भी पड़े:

SMS: कुछ राज्यों में, यातायात पुलिस विभाग चालान की सूचना को वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजते हैं।इसलिए, अगर आपको किसी ट्रैफिक नियम उल्लंघन किया है या आपको शक है की आपका चालान कट गया है, तो आप अपने मोबाइल में SMS चेक कर लेंI हो सकता है ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से आपको SMS आया हो जिसमे आपके Challan का Status दिया गया होगाI

फोन कॉल: यदि आपको अपने चालान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है यानी उपर बताये गये तरीको से घर बैठे अगर आपको पता नहीं चला है तो आपको संबंधित ट्रैफिक डिपार्टमेंट से संपर्क करेंI अगर आपका कोई चालान कटा है तो उसे भर देंI

चालान कट जाने पर घर बैठे कैसे भरें?

अभी तक आपको पता चल गया है की अपना Challan ऑनलाइन कैसे Check कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैI लेकिन अगर चालान जारी हुवा है तो इसे समय पर भरना भी पड़ेगा अगर आपने इसे समय पर डिपाजिट नहीं किया तो पेनल्टी लग सकती हैI इसलिए घर बैठे Challan भरने के तरीके पता होना बहुत जरुरी हैI E-Challan ऑनलाइन Pay करने के लिए स्टेप्स निचे दिए हैं:-

  • सबसे पहले अपने राज्य का E-Vahan पोर्टल ओपन कर लेंI
  • यहाँ पर Check E-Challan पर क्लिक करेंI
  • अपनी गाड़ी या मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंI
  • इसके बाद आपका Challan का Status दिखने लग जायेगाI
  • यहाँ पर आपको Pay Your Challan का Option दिखेगाI
  • इस पर क्लिक करने पर पेमेंट पोर्टल ओपन हो जायेगाI
  • यहाँ पर आपको चालान की राशी दर्ज करके next पर क्लिक करना हैI
  • इसके बाद पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करके Challan का payment कर देंI
  • इस तरह से आपका चालान आप घर बैठे भर सकते हैंI




वैसे तो आपको इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए की आप किसी भी ट्रैफिक रुल का उल्लंघन नहीं करेंI लेकिन कभी अगर ऐसा कोई सिचुएशन हो जाती है तो आपको घर बैठे इन तरीकों से अपना चालान स्टेटस जरुर देख लें। चालान को समय पर जमा कराना जरुरी होता है नहीं तो क़ानूनी पेंच पड़ जाते हैं यानी आपको कोर्ट में भी जाना पड़ सकता हैI इसलिए इस लेख में हमने घर बैठे चालान कैसे देखें पर जो जानकारी दी है उसका उपयोग करके समय पर अपना चालान भर दें।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *