Last Updated On January 3, 2023
आज बात करने वाले हैं की श्रम कार्ड के लिस्ट में तीन लोगों का नाम आया है और कैसे चेक करें हमारा की श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा जिनका नाम इस श्रम कार्ड की नई लिस्ट में आ गया है उनका पैसा इस नए साल में उनके खाते में भेज दिया जाएगा जिन लोगों का नाम लिस्ट में आ गया है उनका 1 हज़ार रुपया आएगा और जिन लोगों का लिस्ट में नाम नहीं आया है उन्हें क्या करना पड़ेगा इसके बारे में वह बात करेंगे जिससे की आपका हर महीने पैसे आने लगे यह जो लिस्ट है जनवरी के लिस्ट है जिन लोगों का नाम आ गया है उनका पैसा जनवरी महीने के अंत तक उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। Shram Card List
जिन लोगों का श्रम कार्ड का पैसा नहीं आ रहा है या फिर जिन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है हम लोगों का पैसा क्यों नहीं आ रहा है इस बारे में हम नीचे बात किया कि आख़िर आपको क्या करवाना पड़ेगा जिससे की आपका श्रम कार्ड पैसा हर महीने खाते में आने लगे श्रम कार्ड के पैसे हर महीने 1000 व 500 रूपये दिए जाते हैं|
अगर आप जानते हैं कि श्रम कार्ड के लिस्ट में नाम कैसे चेक किया जाता है तो बहुत अच्छी बात है, हमने बताया है कि अपना नाम श्रम कार्ड के लिस्ट में कैसे चेक करें, इसके लिए हमने बिलकुल आसान व सहज तरीक़ा बताया है जिससे कि सभी लोग अपना श्रम कार्ड के लिस्ट में नाम चेक कर सके |
1000 रुपया Shram Card List में अपना नाम कैसे चेक करें?
- आपको सबसे पहने श्रम कार्ड की वेबसाइट को खोल लेना है अपने ब्राउज़र में आप लैपटॉप टेबलेट में भी चेक कर सकते है जरुरी नहीं है मोबाइल फ़ोन ही हो|
- जब आप Official Website पे क्लिक करके पर स्थिति चेक करें का आपको को इस विकल्प दिखाई देगा आपको इसपे क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप क्लिक करंगे आपके सामने अब एक नया पेज खुल के आ जायेगा|
- अब आपको इस पेज में मांगी गयी सभी डिटेल्स हो भरना है, अपने District का नाम, Block का नाम फिर अपना नाम जो श्रम कार्ड में लिखा है इसके बाद आपना मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा|
- आपको वाही नंबर भरना है जो श्रम कार्ड बनवाते समय दिया है दूसरा नंबर भरने पर आपके सामने लिस्ट खुल नहीं आएगी|
- आपको पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करेंगे आपके सामने नयी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
- जैसा की हमें निचे Image में बताया है की श्रम कार्ड लिस्ट की लिस्ट आपके सामने भी ऐसे ही ओपन होगी|
दूसरा तरीका अपना नाम चेक करें
- अगर आपके सामने लिस्ट नयी आई है तो आप अपना नाम सीधे खोज सकते है इसके लिए ये तरीका अपनाये
- आपको अपना नाम जो श्रम कार्ड में है उसको इस निचे दिए गए Box में लिखना है|
- यहाँ पे आपको सर्च के Simble पर क्लिक कर देना है|
- आपको यहाँ पे थोडा सा इतजार करना पड़ सकता जब तक की पेज Load न हो जाये |
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पे एक नयी लिस्ट खुल के आ जाएगी|
- अब आप इस Shram Card List में अपना नाम चेक कर सकते है|
- अगर आपका इस लिस्ट में नाम है तो 1000 रुपये सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा|
- श्रम कार्ड सही तरीके से नहीं बना है, या फिर आपने अभी तक आप अपना श्रम E-KYC नहीं करवाया है तो आपका नाम लिस्ट में नहीं आएगा|
- जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है उनका नाम इस महीने का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा|
क्यों नहीं आता श्रम कार्ड का पैसा
हम आपको बता दें अगर श्रम कार्ड के लिस्ट में आपका नाम नहीं आता है तो क्यों नहीं आता है इसके बारे में हम बात कर रहा है कि आपके श्रम कार्ड में क्या गलती हो सकती है जिसके कारण कि आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आता है आप ये चीज़े सही करवा लें आपका भी नाम आने लगेगा श्रम कार्ड की लिस्ट, में और आपका श्रम कार्ड का पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा लेकिन यह ध्यान रहे कि जिस बैंक खाते को अपने श्रम कार्ड में दे रखा है उसमें आधार लिंक ज़रूर होना चाहिए वरना आपका पैसा नहीं आएगा|
ऐसे सही करे श्रम कार्ड में हुई गलती
- तो श्रमिक कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे होम पेज ओपन होगा, अगर आपका भी श्रम कार्ड पैसा नहीं आ रहा है तब|
- Home पेज पर आपको दिए गए विकल्पों में से Already Registered? Update के लिंक को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज के Menu में Already Registered के अंतर्गत दिए विकल्प में से आपको Update Profile के विकल्प को चुने।
- अब जैसे ही आप नए Page में बढ़ेंगे आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर और साथ ही कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन को Select करना पड़ेगा |
- फिर आपके आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दिए गए Enter OTP के बॉक्स में डालना है और Submit बटन को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने Update Profile का पेज ओपन होगा उसमे आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Submit बटन को दबाना पड़ेगा|
- अब फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे बॉक्स में डालें और Validate के बटन को चुने।
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको Update Profile को सिलेक्ट करना है और उसमे कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं जो की आपके श्रम कार्ड के बनवाते समय गलत हो गया था|
- जैसे ही ये Update होगा आपका भी श्रम कार्ड का पैसा आने लगेगा |
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद